नहाय-खाय के साथ की शुरू होगी छठ पूजा

जोधपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। शहर सहित पूरे देश में भोजपुरी समाज की ओर से छठ पूजा की शुरुआत मंगलवार से की जाएगी। चार दिवसीय इस पूजा में सुहागिन महिलाओं की ओर से छठी मैया की विशेष आराधना करते हुए उगते हुए सूर्य और ढलते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के साथ व्रत उपवास भी किए जाते हैं। इस पर्व को लेकर समाज के लोगों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पांच नवंबर से आठ नवंबर तक महिलाएं पूजन करते हुए संतानों की रक्षा की कामना करेंगी।

मंगलवार को छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय से शुरुआत होगी और इस दिन स्नान और भोजन करने का विधान है। बुधवार को छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दौरान महिलाएं नए मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाती है और इसके बाद भोग के रूप में छठी मैया को अर्पित किया जाता है। इस दिन पूजा के बाद व्रत की शुरुआत होती है और आठ नवंबर को उगते सूर्य को अघ्र्य देने तक निर्जल उपवास किया जाता है। छठ पूजा के तीसरे दिन सात नवंबर को महिलाएं निर्जल व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती हैं और शाम को डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया जाता है। वहीं आठ नवंबर को छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही शुभ मुहूर्त में व्रत का पारणा किया जाएगा और छठ पर्व का समापन भी होगा। मान्यता यह भी है कि छठ पूजा के अवसर पर सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा, प्रत्युषा की विधिपूर्वक उपासना करने का विधान है। सनातन शास्त्रों छठी मैया को संतानों की रक्षा करने वाली देवी माना जाता है, इसलिए छठ पूजा के दिन छठी मैया की पूजा का विशेष महत्व है।

पूजा के लिए बना रहे अस्थाई कुंड

मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित सब्जी मंडी के पास भोजपुरी समाज के युवाओं की ओर पूजा के लिए अस्थाई कुंड बनाते हुए तैयारियां शुरू की जा चुकी है। साथ ही साफ-सफाई सहित सजावट के कार्य भी किए जाएंगे। समाज के अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार को नहाय खाय से पूजा की शुरुआत होगी। इस बार परिसर में लाइटिंग सहित अनेक सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। समाज के राजा गुप्ता, आलोक तिवारी सहित युवा तैयारियों में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर