झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य

रांची, 10 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना की।

इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने दिन भर महिलाओं ने उपवास रखकर शाम में मां करवा की विधिपूर्वक पूजा-र्अचना की और चांद के निकलने पर पति का मुखडा देकर और उनके हाथों से पानी पीकर पारण किया।

साथ ही मां करवा से अपने-अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

वहीं इस अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक के पास शिवालिक ग्रीन व्यू अपार्टमेंट परिसर पंजाबी सहित अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा की। सभी व्रतियों को पंडित अनुज रंजन मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजन कराया और करवाथ चौथ की कहानी भी सुनाई।

मौके पर श्रद्धालू महिलाओं ने लै वीरों कुड़ियों करवड़ा.., चवंदा चौली पाइए... सहित कई गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

यह जानकारी आयोजक ज्योति चावला ने दी। उन्होंने बताया कि करवा पूजन कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने अपने सुहाग की कुशलता की मंगलकामना की।

इस अवसर पर ज्योति चावला, रीता चावला, मनप्रीत चावला, चंदा कुमारी, बिंदू सिंह, उमा देवी, काज़ल सिंह, पूजा अजमानी, सिल्की अजमानी, मुस्कान सुनेजा, पूजा वर्मा, सिमरन कौर सहित अन्य महिला श्रद्धालू शा‍मिल हुईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर