जींद : पांच साै साल की तपस्या व कार सेवकों के बलिदान से राम मंदिर का सपना हुआ पूरा : दिनेश शर्मा

जींद, 11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में नागक्षेत्र सरोवर पर चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की। इस मौके पर विशेष वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख दिनेश शर्मा व जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम ने शिरकत की।

अखंड पाठ का श्री रामायण जी की आरती करके समापन किया गया। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने एकस्वर होकर संगीतमय संकीर्तण किया। राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर महिलाओं ने बधाई गीत गाए। कार्यक्रम में पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा, दशहरा कमेटी अध्यक्ष प्रवीन मघान, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष संजीव गौत्तम, शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़, मातृशक्ति रोहतक विभाग अध्यक्ष दर्शना गौत्तम, किरण, नीलम, बबीता, पूनम व सुषमा सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विहिप के जिला सत्संग प्रमुख दिनेश शर्मा व जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम ने कहा कि 500 साल की तपस्या व कार सेवकों के बलिदान के बाद राम मंदिर की स्थापना का सपना पूरा हुआ। राम मंदिर निर्माण का कार्य सिर्फ भक्ति भाव और संकल्प शक्ति से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक महम्त्व है। धार्मिक और राष्ट्रवादी भावनाओं के केंद्र बिंदु राम मंदिर का निर्माण देश की एकता व अखंडता का स्रोत है। यह मंदिर भारत की विविध विरासत और सनातन के अस्तित्व का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर