महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन, रविवार को होगा आयोजन

महिला खेल-कूद प्रतियोगिता रविवार को: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.): जयपुर में महिला खेल-कूद प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बुधवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर कुसुम यादव और विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया। यह प्रतियोगिता रविवार को तालकटोरा-ब्रह्मपुरी स्थित पौंड्रिक पार्क में नृत्यम इवेंट प्लानर की ओर से आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता में रस्साकसी, नींबू चम्मच दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें और पारंपरिक खेलों के प्रति रुझान बढ़ा सकें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर कुसुम यादव होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथियों में विधायक बालमुकुंद आचार्य, पार्षद मनोज मुद्गल, रजत बिश्नोई, स्टेट कोऑर्डिनेटर सागर महावर, पूर्व जेडीए सदस्य भवानी शंकर माली और माणक चौक थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे।प्रतियोगिता में सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और विशेष ट्रेनिंग सत्रों में भाग लेकर फिटनेस और खेल कौशल को बेहतर बनाया है।कार्यक्रम की आयोजिका काजल सैनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक खेलों से जोड़ना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में महिलाओं की ताकत और उपस्थिति को मजबूत करेगा।प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे। आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करने और खेलों के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने का कार्य करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर