विश्व ह्यूमैनिटेरियन दिवस पर सरैया विधालय में किया गया रचनात्मक गतिविधियो का आयोजन

-सहायता, करुणा व सेवा विषयों पर छात्रों ने दी रचनात्मक प्रस्तुति

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (हि.स.)।

विश्व ह्यूमैनिटेरियन दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरैया में एक दिवसीय रचनात्मक गतिविधियो का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्विज सत्र आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मानवतावादी मूल्यों की समझ विकसित करना तथा उन्हें सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

क्विज सत्र में विश्व मानवता दिवस का महत्व, मदर टेरेसा का जीवन कार्य एवं अन्य मानवतावादी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सहायता, सेवा और करुणा जैसे विषयों को अपनी कल्पनाशीलता के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) संस्था से आए हामिद रज़ा एवं सत्यप्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस उन लोगों को समर्पित है जो मानवीय संकटों में अपने प्राणों की परवाह किए बिना सहायता कार्यों में संलग्न रहते हैं। यह वैश्विक एकजुटता और करुणा का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2025 की थीम वैश्विक एकजुटता को मजबूत करना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने जैसे विषयो की विस्तृत जानकारी भी दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपनारायण ठाकुर, फोकल टीचर जफीर आलम, एवं शिक्षक प्रेमचंद प्रसाद, नंदबिहारी चौधरी, खुर्शीद आलम, रीना कुमारी तथा कुसुम कुमारी अपना सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में रवि कुमार, राजन यादव, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, शिवानी कुमारी, पिंटू कुमार,प्रिंस कुमार,गुलशन खातून,आफरीन खातून,नेहा, गोल्डी, नाज़िया, रूपम,पिंटू,सूरज सहित अनेक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर