युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
चित्रकूट,03 जनवरी (हि.स.)। जिले के सरधुवा थाना क्षेत्र के खोपा नहर के पास एक युवक की खून से लथपथ पड़ी लाश नहर में देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, एसआई मुन्नीलाल तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव विच्छेदन हेतु कर्वी भेज दिया है। उधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्राम पंचायत भदेहदू के मजरा जमौली निवासी हीरालाल निषाद के बड़े पुत्र राकेश निषाद उम्र 35 वर्ष गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे गांव के ही लकड़ी ठेकेदार जुगराज निषाद लकड़ी कटवाने के लिए भदेहदू के बाग में लिवा ले गया था। देर रात जब घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया और डायल 112 को सूचना दी गई। शुक्रवार को राजगीरों के द्वारा सरधुवा पुलिस को नहर में पड़ी लाश की सूचना दी गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव के पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया तो ग्रामीणों ने राकेश निषाद के रूप में पहचान किया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर मृतक राकेश निषाद के पिता हीरालाल, पत्नी प्रभावती व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पुत्र की लाश देखकर हत्या की आशंका जताई है।
मृतक राकेश निषाद के पिता हीरालाल ने बताया कि मेरे बड़े पुत्र को गांव के ही निवासी जुगराज निषाद भदेहदू बाग में लकड़ी कटवाने के लिए गुरुवार को सुबह 8 बजे घर से लिवा ले गया था और बाग में ही हत्या कर अपराध छिपाने के भय से बगीचे से लगभग एक किलोमीटर दूर लाश को नहर में फेंक दिया गया । मेरे चार पुत्रों में सबसे बड़ा था मृतक। उसके दो पुत्र जयकरण 15 वर्ष, हिमांशू 11 वर्ष व एक पुत्री वन्दना 8 वर्ष है। उधर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी का कहना है कि गांव का ही जुगराज निषाद लकड़ी कटवाने के लिए राकेश निषाद को घर से लिवा ले गया था आज उसकी लाश मिली है प्रथम दृश्या हत्या प्रतीत हो रही है अभी तहरीर नहीं मिली घटना की छानबीन की जा रही है तहरीर मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल