श्री नहर के गणेशजी मंदिर में हुआ बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/539a1706f3d09178d0c9829bd7e28210_1375650034.jpeg)
जयपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित नगर के अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में रविवार को पचास बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ।
मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति में प्रमुख संस्कार यज्ञोपवित संस्कार को माना गया है अतः वेद स्वाध्याय पीठ, ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में आयोजित इस पावन आयोजन में पीठ के प्रमुख आचार्य पं. योगेश महाराज व सह आचार्य पं महेश शर्मा जी ने सर्व प्रथम मंदिर महंत पं. जय शर्मा जी के सान्निध्य में प्रभु गणपति का आवाहन पूजन प्रातःकाल करने के तत्पश्चात बालकों को दशविध स्नान व मुण्डन करवा कर हवन पूजन करवाया तथा वैदिक मंत्रों की साक्षी में यज्ञोपवित धारण करवाई गई , उपरोक्त कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर बाद सम्पन्न हुआ यज्ञोपित के पश्चात आमंत्रित आचार्य विद्वतजनों ने पधार कर बालकों को अपने आशीर्वचन के साथ यज्ञोपवीत के महत्व और नियमों व इसकी उपयोगिता पर अपने व्याख्यान देकर समझाया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश