सिरसा के सीटीएम यश मलिक ने यूपीएससी में हासिल की 369वीं रैंक
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

सिरसा, 22 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा के सीटीएम यश मलिक ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में 369वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि नगराधीश यश मलिक, वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं जोकि 10 फरवरी 2025 से सिरसा में तैनात है। मूल रुप से वे सोनीपत जिले के गांव ईसापुर खेड़ी के रहने वाले हैं और वर्तमान में करनाल में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी कुरुक्षेत्र से हासिल की है। उनका यह सफर न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है बल्कि यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही दिशा में किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma