
जयपुर, 11 मई (हि.स.)। राजस्थान के 30 जिलों में रविवार काे आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, नागौर, पाली और गंगानगर जिले शामिल है।
राजस्थान में अचानक बदले मौसम से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं तेज़ हवा और बारिश के कारण जनजीवन पर कुछ असर भी पड़ा है। विभाग का कहना है कि 13 मई के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ेगा, इसलिए आने वाले दो दिन विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
मौसम विभाग का मानना है कि पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 मई तक ही रहने की संभावना है। 13 मई से इसका प्रभाव कम होने लगेगा और मौसम फिर बदलने लगेगा। आज और कल प्रदेश में बारिश का मौसम रहेगा। 13 मई से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान बढने लगेगा। एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 23.3 डिग्री, अलवर में 19.4 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री, बाड़मेर 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 27.3 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.8 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया है।
राजस्थान में शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। दिन की शुरुआत जहां धूप और खुले आसमान के साथ हुई, वहीं दोपहर के बाद कई जिलों में बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। कोटा और भरतपुर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत अन्य जिलों में वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 मिमी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में तेज़ हवा चलने और बारिश की संभावना है। हालांकि 13 मई से मौसम तंत्र कमजोर पड़ जाएगा, जिससे फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में इज़ाफा होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित