कोरबा में शर्मशार कर देने वाली घटना: युवक की पिटाई, मुंह में पेशाब और नंगा कर सड़क पर फेंका

कोरबा, 26 जनवरी (हि.स.)। कोरबा जिले में आज आपसी व‍िवाद में पांच युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने युवक के साथ बेल्ट, डंडा, ईंट और पत्थर से जमकर मारपीट कर सड़क पर फेक दिया। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार युवकों की क‍िसी बात को लेकर महताब आलम 29 वर्षीय से व‍िवाद हो गया। व‍िवाद इतना बढ़ा क‍ि मारपीट कर युवक को नंगा कर सड़क पर फेंक दिया और मौके से भाग निकले। घटनास्थल से गुजर रहे ट्रक चालकों ने घायल युवक को देखा और उसे अपना कपड़ा देकर कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई और घटना के कारण बरपाली और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपितों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर