सोनीपत में रोहणा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

सोनीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव रोहणा में सोमवार रात को एक मामूली कहासुनी जानलेवा साबित हुई। जहां 39
वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की शिकायत पर
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहां योगेंद्र नामक युवक अपने दो-तीन दोस्तों
के साथ घर पर बैठा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक सुनील उर्फ पंखा वहां पहुंचा और
बिना किसी वजह के गाली-गलौच करने लगा। योगेंद्र ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि
वह अपने घर जाए क्योंकि वे लोग आपस में हंसी-मजाक कर रहे हैं। लेकिन सुनील ने धमकी
देते हुए कहा कि तुझे मैं देख लूंगा और वहां से चला गया। कुछ देर बाद सुनील चार अन्य
युवकों के साथ लौटा, जिनमें अनिल (जिसके पास बंदूक थी), संदीप उर्फ थोथा,
डीलू (सुअर फार्म वाला) और एक अज्ञात युवक शामिल थे। जैसे ही वे पहुंचे, अनिल ने योगेंद्र
पर गोली चला दी। घायल योगेंद्र बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसे भागने
नहीं दिया। गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को रोहतक के काइनोस अस्पताल ले जाया गया, जहां
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके
पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। खरखौदा थाना पुलिस ने मृतक के पिता सुरेंद्र
की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी
गांव रोहणा के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना