रामनगर में यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस का युवा सम्मेलन आयोजित, युवाओं ने उठाई बेरोज़गारी और खेल मैदान की मांग
- Neha Gupta
- Oct 13, 2025

जम्मू, 13 अक्टूबर । यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू प्रांत के अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह अमन ने सोमवार को उधमपुर ग्रामीण जिले के रामनगर में आयोजित एकदिवसीय युवा सम्मेलन में शिरकत की। यह सम्मेलन जिला अध्यक्ष आकाश खड़का द्वारा आयोजित किया गया जिसमें रामनगर और बसंतगढ़ के दूरदराज़ इलाकों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान युवाओं ने स्थानीय खेल मैदान की दीर्घकालिक मांग और बढ़ती बेरोज़गारी पर चिंता व्यक्त की। इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजिंदर पाल सिंह अमन ने आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को माननीय कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा के समक्ष उठाएँगे ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।
युवाओं ने क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की स्थिति पर भी चिंता जताई और राहत सहायता की मांग की। अमन ने भरोसा दिलाया कि वे यह मुद्दा स्वयं माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तक पहुँचाएँगे ताकि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता मिल सके। अमन ने युवाओं से नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति सतर्क रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के युवा हर संकट में दृढ़ता से खड़े रहे हैं। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में पार्टी ने हमेशा युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास को प्राथमिकता दी है।
कार्यक्रम के दौरान तेजिंदर पाल सिंह अमन ने आकाश खड़का को यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस उधमपुर ग्रामीण का नया जिला अध्यक्ष नियुक्ति पत्र सौंपा और संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए जिला व ब्लॉक समितियों के गठन को तेज़ी से पूरा करने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष रामपरशोतम शर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में नई भर्तियाँ शुरू की हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष नितीश गोस्वामी और ज़मीर कुरैशी ने कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत और शहरी निकाय चुनावों की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया।



