गन्नौर के युवा खेलों में भी सफलता हासिल कर रहे:देवेंद्र कादियान

-ऑल इंडिया ग्रेपलिंग चैंपियनशिप

में उमेदगढ़ के विकास ने जीता रजत पदक

सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। बरेली

के महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में 17 से 22 फरवरी तक आयोजित ऑल

इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में उमेदगढ़ के पहलवान विकास ने रजत

पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में रविवार को गांव के

सरकारी स्कूल के मैदान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य

अतिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने विकास को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य

की कामना की। समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर विधायक

का भव्य स्वागत किया। विधायक कादियान ने कहा कि गन्नौर के युवा न केवल शिक्षा बल्कि

खेलों में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश और समाज की शान

होते हैं और जब वे पदक जीतते हैं, तो राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। इसलिए सभी को खिलाड़ियों

का हौसला बढ़ाना चाहिए।

विधायक

ने कहा कि उनकी देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी कई वर्षों से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों

को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास कठोर अभ्यास से भविष्य

में देश के लिए खेलेगा। युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा

दी। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है। इस दौरान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई माईराम कौशिक, खरखौदा विधायक पवन और सोनीपत विधायक निखिल

मदान ने भी विकास को सम्मानित किया। कार्यक्रम में टिंकू, डॉ. करतार, सोनू त्यागी,

दिनेश त्यागी, राजकुमार मित्राव, नवीन मास्टर, सत्यवान रंगा, रामनिवास सहित कई गणमान्य

लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर