प्रतिमा विसर्जन में हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

-फरार दो की हो रही है तलाश

पूर्वी चंपारण,14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने एक युवक को लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक कोटवा थाना क्षेत्र के टलवा गांव का विकास कुमार बताया गया है। जिसके पास से आर्म्स व जिंदा कारतूस के अलावे बाइक जब्त की गई है। इस सम्बन्ध में बताया गया है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक प्रतिमा विसर्जन में चल रहे थे। जिसमें बाइक पर बैठा एक युवक अपने कमर से बार बार आर्म्स निकाल कर हवा में लहरा रहा था , जिससे लोगो के बीच भय का माहौल बन रहा था।

इस दौरान एएसआई हरेंद्र कुमार व पुलिस बल की नजर उसपर पड़ी , पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया , जबकि उसका दो सहयोगी भीड़ का लाभ लेकर भाग गया। वही आर्म्स , दो जिंदा कारतूस व बाइक जब्त कर लिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर