गौवंशों की तस्करी करने वाले दो गोकश गिरफ्तार, भारी मात्रा में कटान का सामान बरामद
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
बागपत, 5 दिसंबर (हि.स.)। बागपत जिले की थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है। तस्कर रात के समय गौवंशों को पकड़कर उनका कटान करते थे और उनकी तस्करी की जा रही थी। तस्करों के पास से भारी मात्रा में गौवंश कटान का सामान बरामद किया गया है।
रात के समय सर्विलांश टीम को डोला के पास पूर्वी यमन की पटरी पर कुछ लोगों की संदिग्ध लोकेशन दिखाई दे रही थी। सूचना सिंघावली अहीर पुलिस को दी गयी। सर्विलांस टीम ओर सिंघावली अहीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक गाड़ी को रोकने का प्रयाश किया लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गाड़ी छोड़कर दो लोग फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनो घायल हो गए। पकड़े गए लोगों में एक व्यक्ति का नाम नफीस है। वह दिल्ली मुत्तफाबाद का रहने वाला है। नफीस पर बागपत जिले में गोतस्करी, गौ हत्या सहित 15 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दूसरे अपराधी का नाम नईम है। यह भोपूरा गाजियाबाद के रहने वाला है। दोनों तस्करों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आवारा गोवंश को बनाते थे निशाना
पुलिस का कहना है कि ये लोग रात के समय गाड़ी लेकर घूमते थे। जहां भी गोवंश मिलता था, उसको बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कटान करके गाड़ी में ले जाते थे। पुलिस ने तस्करों के पास से दो तमंचे, कारतूस, गाड़ी, कटान का सामान, प्रतिबंधित पशु को भी बरामद किया है। दोनों तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी