पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ा है, जिले के जितना थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वायरल वीडियो के आधार पर गुरुवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है,जिसकी पहचान जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप हुई है। जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त युवक के विरूद्ध सुसंगत धारा में कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार