
आरोपित ने पति-पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
हिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव उगालन में एक युवक का रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला करने का समाचार है। यही नहीं, आरोपित युवक पति पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में उगालन निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। गत दिवस शाम करीब सात बजे वो गांव उगालन निवासी सतबीर को कुछ सामान देने के लिए उसके घर पर गया हुआ था। जब वो सतबीर के मकान से बाहर आया तो गांव उगालन निवासी राजबीर ने उसका रास्ता रोक लिया जो नशे की हालत में था। राजबीर मुझे कहने लगा की तूं मेरे भाई के घर पर क्यों गया। इतना कहते ही राजबीर ने एक तेजदार हथियार से मेरी बाजू पर वार किया। इसके कारण वो जख्मी होकर जमीन पर गिर गया व जोर जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर मेरी पत्नी मौके पर आ गई। उसके बाद राजबीर मेरी पत्नी के पीछे भी दौड़ा, जिसने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर भीड़ को आता देखकर राजबीर मुझे व मेरी पत्नी सुनीता को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। राजबीर ने मुझे बिना वजह चोटें मारी है। इसके बाद मेरा छोटा भाई नरेंद्र मुझे इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में ले गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए वो जींद के एक निजी अस्पताल में चले गए। बास थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर