मंडी के नशे की ओवरडोज से गई एक और युवक जान

मंडी, 04 जनवरी (हि.स.)। सरकार, प्रशासन, पुलिस व कई सामाजिक संगठनों की लाख कोशिश के बावजूद भी मंडी में चिट्टे से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। रोजाना मामले पकड़े जा रहे, युवतियां भी इस पीने पिलाने और तस्करी के धंधे में संलिप्त हो गई हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को नशे से एक और युवक की जान ले ली।

मंडी शहर के बीचों बीच अत्याधुनिक इंदिरा मार्केट के शौचालय में गए युवक को एक घंटे से अधिक समय बीत गया तो वहां मौजूद सफाई कर्मी इसकी सूचना आसपास व पुलिस को दी। शौचालय की अंदर से कुंडी लगी हुई थी और जब खुली छत पर पहुंच कर देखा तो पाया कि युवक अंदर ढेर पड़ा है। उसे किसी तरह से अंदर पहुंच कर कुंडी खोल कर बाहर निकाल मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसने सारे कपड़े पहने हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह चिट्टा पीने के इरादे से ही अंदर गया था और ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा। युवक की पहचान लोकेश कुमार उम्र 26 साल टारना मोहल्ला मंडी के तौर पर हुई है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मंडी के संस्कृति सदन में हुए फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक महिला पत्रकार का उसकी कार से पर्स चुराने वाला भी यही शख्स था। इसके घर में केवल इसकी मां है। पिता की मौत हो चुकी है जबकि दादा नामी वकील रहे हैं। माना जा रहा है कि यह नशा करने के लिए चोरियाें में भी संलिप्त रहा है।

इधर, मंडी के अन्य कई शौचालयों जिनमें जैंचू नौण के पास बना शौचालय भी शामिल है में भी नशेड़ी घुसे रहते हैं। ऐसे में इन पर नजर रखना भी जरूरी हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर