बेतालघाट में युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

नैनीताल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे और विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा व पूर्व छात्र संघ महासचिव तारा सिंह भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी और पंकज जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

महोत्सव में सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, जीजीआईसी और नवयुवक मंगल दल के विद्यालयी बच्चों ने एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य और कला प्रतियोगिताएं आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने इस अवसर पर बच्चों को सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और लड़कियों पर अत्याचार, महिला उत्पीड़न एवं पीछा करने जैसी समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

मंच संचालन तारा सिंह भंडारी ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में डॉ. जयति दीक्षित, ममता पांडे और डॉ. भुवन मठपाल शामिल रहे। कार्यक्रम में राधा जलाल (ब्लॉक कमांडर), राजेंद्र महरा (खेल प्रशिक्षक), विवेक कुमार, बबीता बोहरा (नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेवक), मान सिंह बोहरा, हरक सिंह महरा, प्रकाश चंद्र, हरीश लाल, नेहा भंडारी, प्रेमा बिष्ट, मदन लाल और स्टेडियम प्रभारी भुवन आगरी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर