साहिबगंज, 04 जनवरी (हि.स.)। साहिबगंज में शनिवार को जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान नवल कुमार उर्फ बड़कू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नवल को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से निकला था। इसी दौरान किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली चलाई। गोली शरीर को छेदते हुए आर-पार हो गई। युवक को अस्पताल जे जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नवल कुमार गुल्ली भट्टा के पांच मोड़वा के पास रहता था। इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
नवल के परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। नवल ने बताया कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। इसके बाद वह पैदल ही घर से निकला, जिसके बाद उसके पीठ पर गोली चलाई गई। परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और जीरवा बाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे वारदात की छानबीन कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे