कोलकाता थाने में युवक ने कपड़े उतारकर किया अशोभनीय नृत्य, पुलिस ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता के एकबालपुर थाने में हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक ने पुलिस हिरासत में खुद के कपड़े उतारकर अभद्र गीत गाए और नाचने लगा। इस अजीबो-गरीब हरकत से पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गए और अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 24 वर्षीय मोहम्मद शाहबाज़ को सोमवार को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे एकबालपुर थाने की हवालात में रखा गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात अचानक उसने अपने कपड़े उतार दिए और अशोभनीय ढंग से गाना गाने और नाचने लगा। ऐसा लग रहा था जैसे वह जानबूझकर ध्यान आकर्षित करना चाहता हो।
स्थिति बिगड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें धमकाया। अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं और आरोपित को काबू में करने में काफी समय लगा।
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शाहबाज़ को इलाके में ‘पगला शाहबाज़’ के नाम से भी जाना जाता है। उसकी हरकतों के बाद थाने में एक अलग से शिकायत दर्ज की गई है और मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपित की इस असामान्य हरकत के पीछे क्या मंशा थी।”
फिलहाल उसके खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



