हर घर तिरंगा अभियान के तहत युधवीर सेठी ने बांटे राष्ट्रीय ध्वज
- Neha Gupta
- Aug 11, 2025

जम्मू, 11 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक युधवीर सेठी ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों ने 15 अगस्त को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की शपथ ली, जब देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा। कार्यक्रम के दौरान युधवीर सेठी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों से मुलाकात कर तिरंगा भेंट किया और अभियान में पूरे दिल से शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल देशभक्ति की भावना को पुनः जागृत करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाने के लिए है।
सभा को संबोधित करते हुए सेठी ने कहा, तिरंगा सिर्फ हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं है, यह भारत की धड़कन है, हमारी एकता का प्रतीक है और हमारी कठिनाई से अर्जित स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसका प्रत्येक रंग एक कहानी कहता है और हर धागा हमारे नायकों के सपनों और बलिदानों को संजोए हुए है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम केवल कैलेंडर की एक तारीख न मनाएं, बल्कि अपने ध्वज की गरिमा और इसके मूल्यों की रक्षा करने की शपथ लें। मैं जम्मू पूर्व के हर घर से अपील करता हूं कि 15 अगस्त को गर्व से तिरंगा फहराएं, ताकि आसमान देशभक्ति के रंगों से भर जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा आह्वान की सराहना करते हुए कहा कि इसने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को एक जन आंदोलन में बदल दिया है। सेठी ने आश्वासन दिया कि भाजपा ऐसे अभियानों को आगे बढ़ाती रहेगी, जो लोगों को राष्ट्र निर्माण की भावना के तहत एकजुट करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं



