जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावः वोटर लिस्ट कार्यक्रम घोषित
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की हलचले तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सूबे की 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के आम चुनावों के लिए वोटर लिस्ट कार्यक्रम की घोषणा की है।
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को 31 जनवरी 2026 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव के लिए विधानसभा की मौजूदा मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा। जिला परिषद चुनाव प्रभाग और पंचायत समिति निर्वाचन प्रभाग की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। इस पर 14 अक्टूबर 2025 तक आपत्तियां व सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे। अंतिम वोटर लिस्ट और मतदान केंद्रवार वोटर लिस्ट की घोषणा 27 अक्टूबर 2025 को की जाएगी। निर्वाचन प्रभाग व निर्वाचन क्षेत्र द्वारा मतदाता सूची तैयार करते समय मतदाताओं के नाम और पते, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची की तरह ही मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इन सूचियों में नए नाम जोड़ने, नाम हटाने या नाम या पते में सुधार जैसी कोई कार्यवाही नहीं करता है।
आपत्तियों और सुझावों के अनुसार केवल मतदाता सूची का विभाजन करते समय लिपिकों द्वारा की गई त्रुटियों, किसी मतदाता द्वारा भूलवश निर्वाचन प्रभाग या निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन, विधानसभा सूची में नाम होने के बावजूद वार्ड सूची में नाम न होने आदि के संबंध में सुधार किए जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



