हिंदुस्तान जिंक ने अल्ट्रा-रनर सूफिया सूफी को बनाया ब्रांड एंबेसडर
- Admin Admin
- Oct 15, 2024
चित्तौड़गढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने अगले दो वर्षों के लिए विश्व प्रसिद्ध अल्ट्रा-रनर सूफिया सूफी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सूफिया अल्ट्रा डिस्टेंस धावक, जिनके नाम कई रिकाॅर्ड दर्ज है। इसके पीछे कंपनी का उद्धेश्य आमजन में हैल्थ और फिटनेस के प्रति जागरूकता है। बुनियादी स्तर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और एथलीट को उनके लक्ष्य हासिल करने में सहायता करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक सदैव प्रतिबद्ध है।
राजस्थान के अजमेर की एक उल्लेखनीय एथलीट सूफिया सूफी आने वाले वर्षों में कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के मिशन पर हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी तय करने वाली सबसे तेज महिला धावक होने सहित कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ, सूफिया लक्ष्यों को हासिल करने के लिये हौंसलों का उदाहरण है। दिल्ली हवाई अड्डे पर एक बैगेज हैंडलिंग अधिकारी से लेकर विश्व स्तर पर प्रसिद्ध अल्ट्रा डिस्टेंस धावक तक की उनकी प्रेरक यात्रा, हिंदुस्तान जिंक परिवार द्वारा स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा, सूफिया सक्रिय, फिटनेस-केंद्रित जीवन शैली को बढ़ावा देने वाले अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ सक्रिय रूप से जुड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि बुनियादी स्तर पर खेल और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों से जिंक फुटबॉल अकादमी जैसे प्रमुख खेल संस्थानों की स्थापना हुई है, जो देश के अगली पीढ़ी के फुटबॉल खिलाडियों को तैयार कर रहे हैं। जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ी साहिल पूनिया और मोहम्मद कैफ ने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा, हिंदुस्तान जिंक समुदाय, जिला और राज्य स्तर पर क्लस्टर आधारित खेलों को व्यापक रूप से बढ़ावा देता है। कंपनी का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देना और उन्हें खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने में मदद करना है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सूफिया सूफी को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप जोड़ कर गौरवान्वित हैं। उनसे जुडना हिंदुस्तान जिंक के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हमारा लक्ष्य अपने समुदायों में स्वस्थ जीवन शैली को प्रेरित करना है।
सूफिया सूफी ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, वह हिंदुस्तान जिंक जैसे ब्रांड के साथ जुड़ कर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो कि मजबूती और प्रतिरोध क्षमता का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल