जम्मू से रविवार को रवाना होगी मां वनखंडी की छड़ी यात्रा

जम्मू, 3 अक्टूबर (हि.स.)। महानपुर के शांतिवन स्थित मां वनखंडी के दरबार में जाने वाली पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा को लेकर गुरूवार काे जम्मू में मां वनखंडी छड़ी यात्रा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति से संयोजक व सलाहकार बलदेव सिंह बलोरिया ने की। इस मौके पर रविवार 6 अक्तूबर को जम्मू के गंग्याल के रवाना होने वाली मां की पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आपकों बता दें कि शांतिवन स्थित मां वनखंडी का मंदिर असल मां सीता का मंदिर है जिन्हें वन में रहने कारण लोगों ने मां वनखंडी का नाम दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर