पच्छाद में आंगनबाड़ी सहायिका के दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, साक्षात्कार 2 जनवरी को

नाहन, 26 दिसंबर (हि.स.)। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पच्छाद स्थित सराहां ने आंगनबाड़ी सहायिका के दो रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद लाल टिककर और खसका डिंगर पंचायतों में रिक्त हैं। संबंधित पंचायतों के पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं और वे निर्धारित समय के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

बाल विकास कार्यालय के अनुसार इन पदों के लिए साक्षात्कार 2 जनवरी को सराहां में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि से पहले संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर