अटल अजीत टी—20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी,  शुरूआत 29 से

वाराणसी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर के स्मृति में वाराणसी में अटल —अजीत टी—20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की पहल पर यह प्रतियोगिता रेवड़ीतालाब स्थित जयनारायण इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 29 और 30 दिसम्बर को खेली जाएगी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले जाएंगे । इसमें तीन लीग मैच और एक फाइनल मैच होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय चौरसिया, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर उत्तम ओझा ने यह जानकारी दी। डॉ. ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा हो गई है। प्रतियोगिता के अतिथि उद्यमी केशव जालान, अनिल शास्त्री, स्वामी कृपानंद महाराज एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र होंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए दिव्यांग खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता काशी में हो रही है। इसमें भाग लेने वाली तीनों टीम 28 दिसंबर शनिवार तक वाराणसी पहुंच जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर