रोटरी क्लब ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का किया स्वागत

अमृतसर | रोटरी इंटरनेशनल से संबंधित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें साल 2027-28 के लिए चुने रोटरी के नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय सहदेव के जालंधर से शहर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर साल 2010-11 के पूर्व गवर्नर एडवोकेट मनमोहन जैरथ ने क्लब की प्रधान वनीता खन्ना की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें क्लब के सदस्यों ने मिलकर जालंधर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहदेव और उनकी धर्मपत्नी का फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2024-25 डॉ. पीएस ग्रोवर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026-2027 अनिल सिंघल, पूर्व जिला गवर्नर राज टंडन, अविनाश महेंद्रू, उपकार सेठी, गुरजीत शेखर, विपिन भसीन, सुनील गुप्ता, प्रिंस शेट्टी मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर