बरनाला में नशा तस्करों का मकान गिराया:नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन किया था अवैध निर्माण, एक जेल में बंद-दो चल रहे फरार
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

पंजाब के बरनाला में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बरनाला बस स्टैंड के पीछे सैंसी बस्ती में स्थित एक अवैध निर्माण को पुलिस और प्रशासन ने गिरा दिया। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि ध्वस्त किया गया मकान रवि सिंह, सुखविंदर सिंह और अजमेर कौर का था। इन तीनों के खिलाफ नशा तस्करी के 16 मामले दर्ज हैं। सुखविंदर सिंह वर्तमान में जेल में है, जबकि अन्य दो फरार चल रहे हैं। नगर सुधार ट्रस्ट से मिली सूचना के अनुसार, आरोपियों ने ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया था। कार्रवाई के दौरान एसपी अशोक कुमार, डीएसपी सतवीर सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर लखबीर सिंह, थाना प्रभारी सिटी टू चरणजीत सिंह मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।