बरनाला में पेयजल संकट, लोगों ने प्रदर्शन किया:बोले- शॉर्ट होकर खराब हो जाती पंप की मोटर, नई से बदली जाए

बरनाला के किला मोहल्ले में पेयजल संकट गहरा गया है। मोहल्ले के लोगों ने नगर कौंसिल और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सरकारी आईटीआई के पास स्थित पंप से किला मोहल्ले के करीब 500 परिवारों को पानी की आपूर्ति की जाती है। मोहल्लावासियों का कहना है कि पंप की मोटर करीब 10 साल पुरानी है। यह हर दूसरे या तीसरे दिन शॉर्ट होकर खराब हो जाती है। स्थानीय निवासियों ने कई बार अपने स्तर पर मोटर की मरम्मत करवाई है। कई बार तो दो दिनों तक मोटर खराब पड़ी रहती है। ऐसे में लोगों को इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है। मोहल्ला निवासी गोल्डी, चंद्र मोहन, परमजीत सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर से भी मिल चुके हैं। उनकी मांग है कि पुरानी मोटर को नई से बदला जाए। साथ ही पंप की बिजली की तारों को भी बदला जाए।

   

सम्बंधित खबर