पहलगाम आतंकी हमले का अबोहर में विरोध:बजरंग दल ने पाकिस्तान और ममता का पुतला फूंका, कड़ी कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

अबोहर में बजरंग दल हिंदुस्तान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन ने 12 नंबर बाजार के बाहर पाकिस्तान का झंडा और ममता बनर्जी का पोस्टर जलाया। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सैलानियों से धर्म पूछकर फायरिंग की। यह उनका घृणित चेहरा दिखाता है। संगठन ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर मौन हैं। केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कार्यक्रम में बजरंग दल के संगठन मंत्री प्रवीण मैदान, पंजाब के जनरल सेक्रेटरी राकेश बंसल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले शाम को भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने भी पहलगाम में मारे गए सैलानियों की याद में कैंडल मार्च निकाला था।