अबोहर में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा:चीखें सुनकर पड़ोसियों ने कमरे से बाहर निकाला; अंतिम संस्कार में गया था परिवार

पंजाब के अबोहर के गांव भागसर में व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते खुद को आग लगा ली। जिससे वह 80 प्रतिशत झुलस गया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचा लिया। घायल की पहचान 40 वर्षीय ज्ञान प्रकाश के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार, ज्ञान प्रकाश पिछले कई वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। वह मजदूरी करता था और नियमित रूप से दवाएं भी ले रहा था। दो बच्चों का पिता ज्ञान प्रकाश शराब का भी सेवन करता था। अंतिम संस्कार में गए थे परिवार के सदस्य घटना उस समय हुई जब उसकी दादी के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सभी सदस्य बाहर गए थे। कल रात हुए घरेलू विवाद के बाद अकेला पाकर उसने कमरे में खुद को आग लगा ली। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। गंभीर हालत में एम्स बठिंडा रेफर घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स बठिंडा रेफर कर दिया है।

   

सम्बंधित खबर