फाजिल्का में पति-पत्नी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार:BSF और स्पेशल सेल ने पकड़ी हेरोइन; पाक से मंगवाई, बाइक से लेकर आ रहे थे

फाजिल्का में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद नशा तस्करी के मामले में पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है l बीएसएफ और स्टेट स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों से 2 किलो हेरोइन बरामद की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से नशे की खेप मंगवाने की सूचना स्टेट स्पेशल सेल पुलिस को मिली। पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन किया l तीनों आरोपी सरहद से नशे की खेप लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने गांव राणा और घड़ियानी लिंक रोड पर तीनों को हेरोइन समेत पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घुरका के बलविंदर सिंह, पत्नी मलकीत कौर और गांव नया हंसता के बलवंत सिंह के रूप में हुई है l सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई महिला ने पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के साथ बातचीत की और यह नशे की खेप को मंगवाया था l आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है l

   

सम्बंधित खबर