फाजिल्का में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी:गेहूं ले जा रहा था किसान, नीचे दबने से आई गंभीर चोटें, टेक्निकल खराबी से हादसा
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर गांव घुबाया के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है। व्यक्ति गेहूं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था l रास्ते में अचानक तकनीकी खराबी आने के चलते हादसा हो गया और चालक को काफी चोटें आई है l मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जानकारी देते हुए एम्बुलेंस चालक जसवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर गांव घुबाया के नजदीक सड़क हादसा हुआ है l जिसपर वह मौके पर पहुंचे और जख्मी किसान को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है l ट्रैक्टर का पार्ट खुलने से हादसा उन्होंने बताया कि व्यक्ति का नाम प्रेम सिंह है और अरणीवाला का रहने वाला है l वह गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गोलू का मोड़ जा रहा था l रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक ट्रैक्टर का एंड खुलने के चलते हादसा हो गया और व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है l जहां डॉक्टर द्वारा उसे प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है जबकि डॉक्टर का कहना है कि जरूरत पड़ने पर व्यक्ति को रेफर किया जा सकता है।