फाजिल्का में BSF सेक्टर के पास हेरोइन जब्त:पेड़ों के बीच दो पैकेट में छिपाई थी, तस्कर फरार
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
फाजिल्का में बुधवार को बीएसएफ सेक्टर के पास एक किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जलालाबाद की सिटी थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जलालाबाद के बीएसएफ सेक्टर से 200 मीटर दूर पक्के नाले के पास से दो पैकेट हेरोइन मिली है। पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त करती हुई शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक पहुंची। मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ लोगों द्वारा बीएसएफ सेक्टर फलियांवाला गांव के मेन गेट से करीब 200 मीटर आगे मोहकम गांव वाली साइड सड़क के बाएं हाथ पक्के नाले के साथ जमीन में दो पेड़ों के बीच दो पैकेट हेरोइन छुपा कर रखी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया। हेरोइन का वजन 1 किलो 10 ग्राम पाया गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खुफिया सोर्स एक्टिव कर दिए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि यह हेरोइन की खेप किसने और कैसे यहां छिपाई थी।



