फाजिल्का में ब्लैकआउट के दौरान बाहर निकलने पर कार्रवाई:पुलिस ने 15 गाड़ियों के चालान किए, बेवजह घरों से बाहर घूमने पर सख्ती
- Admin Admin
- May 11, 2025

फाजिल्का में ब्लैकआउट के बाद लोगों के बेवजह घर के बाहर निकलने पर पुलिस ने चालान किए। आदेशों के मुताबिक जब बाजार बंद हो जाता है l उसके बावजूद लोग बाइक और गाड़ियों में घरों से बाहर निकलते हैं l जिन्हें घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है l ऐसे में अब सख्ती करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रशासन और सरकार के आदेशों की पालना करवाने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई है l जो शहर भर में गश्त करती हैं l ब्लैकआउट के दौरान 15 चालान किए पुलिस के मुताबिक रोजाना मिलने वाले समय के दौरान लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और दुकान बंद कर दी जाती हैं l इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर वाहनों पर निकल घूमते रहते हैं l जिनके खिलाफ पुलिस सख्त नजर आई है l ऐसे में उनके कागजात चेक कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के समय के दौरान जो व्यक्ति बाहर नजर आएगा l उसका भी चालान किया जाएगा l हालांकि उनके द्वारा 10 से 15 चालान किए भी जा चुके हैं। बता दें कि भारत-पाक के सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया था। जिसके बाद जिले में फिर से ब्लैकआउट के आदेश दिए गए। हालात को देखते हुए शनिवार रात फाजिल्का में ब्लैकआउट किया गया।