फाजिल्का में दीवार तोड़कर गोदाम में चोरी:गेहूं स्टॉक कर रख हुए थे, 28 बैग चुराकर ले गए

फाजिल्का में दीवार तोड़कर एक गोदाम में चोरी की गई है। गोदाम से करीब 28 बैग गेहूं के चोरी हुए है। घटना फिरनी रोड की है। जानकारी देते हुए मथुरा दास विजय कुमार फर्म के संचालक कमलदीप ने बताया कि फाजिल्का की फिरनी रोड पर उनका गोदाम है l अनाज मंडी में जगह न होने के चलते यहां पर करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल स्टॉक की गई थी l उन्होंने बताया कि करीब 3000 गेहूं का बैग अंदर स्टॉक किया गया था l जहां बीती रात दीवार में सेंध लगाकर चोर दाखिल हो गए और उन्होंने करीब 28 बैग गेहूं के चोरी कर लिए है l उन्होंने पुलिस को शिकायत की तो मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिनके द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है l जबकि उनके द्वारा भी अपने स्तर पर इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं l उधर सिटी थाना के पुलिस अधिकारी भगवान चंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे l उन्होंने मौके के हालातों का जायजा लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है l उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं l जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा l

   

सम्बंधित खबर