जलालाबाद में दुकानदार पर हमले का VIDEO:पेंट के भाव को लेकर हुआ विवाद, दर्जन भर लोगों पर धारदार हथियारों से मारने का आरोप

जलालाबाद में श्री मुक्तसर साहिब सर्कुलर रोड बाहमणी चुंगी के नजदीक एक प्लाईवुड की दुकान पर दर्जन भर युवकों द्वारा दुकानदार पर हमला करने के आरोप लगे हैं l दुकान से पेंट खरीदने आए युवकों के साथ दुकानदार की बहस हुई इसके बाद मामला बढ़ गया l वह अपने अन्य साथियों को लेकर आया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया l दुकानदार को जख्मी कर दिया गया l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई है l जबकि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है l दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि पहले दो लोग पेंट खरीदने के लिए आए l भाव पूछा तो उन्हें 150 रुपए बताए गए, जिसके बाद वह चले गए l लेकिन दोबारा वह लोग फिर आ गए और पेंट के भाव को लेकर बहस करने लगे l इसके बाद वह चले गए और फिर चार लोग आ गए, जिन्हें समझाया गया कि इतनी बड़ी कोई बात नहीं है l लेकिन वह बहुत गलत बोलते हुए दुर्व्यवहार कर चले गए l लेकिन कुछ समय बाद फिर दर्जन भर लोग आ गए, जिन्होंने धारदार हथियारों से उन पर धावा बोल दिया l दुकान में तोड़फोड़ की। वहीं दुकान संचालक सुनील कुमार पर तलवार से वार करते हुए उसे जख्मी कर दिया गया l आसपास के दुकानदारों द्वारा शोर मचाने पर बाइक सवार उक्त लोग भाग गए l जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l मौके पर सूचना पुलिस को मिली तो वह पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की l

   

सम्बंधित खबर