जलालाबाद में शॉर्ट सर्किट से घर में आग:3 लाख रुपए का नुकसान, परिवार ने की प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग

फाजिल्का जिले में जलालाबाद के गांव लद्दूवाला उताड़ में घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई l जिससे घर में पड़ा फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। गांव के लोगों के मुताबिक परिवार की आर्थिक स्थिति से पहले ही कमजोर है और ऊपर से इस आग ने उनकी कमर तोड़ दी l इसके चलते उन्होंने प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है l लद्दूवाला उताड़ गांव के रहने वाले अंग्रेज सिंह ने बताया कि पिछले साल किसान जुगराज सिंह की मौत हो गई थी l जिसके बाद उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है, हालांकि उसके पास महज दो एकड़ जमीन है l जिसकी पत्नी जमीन के ठेके पर अपने घर का गुजारा चला रही है l ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान ऐसे में अब अचानक घर में शॉर्ट सर्किट हो गया l जिस वजह से घर में भयानक आग लग गई l उन्होंने बताया कि घर में पड़ा फर्नीचर व अन्य सामान सहित घर की छत तक नुकसान पहुंचा है। हालांकि मौके पर आग पर काबू पा लिया गया l लेकिन घर में आग की वजह से करीब ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया है। प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग उन्होंने कहा कि परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है और काफी नुकसान हुआ है l जिसके लिए उनके द्वारा प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई जा रही है l

   

सम्बंधित खबर