2पंजाब एनसीसी बटालियन ने करवाया सम्मान समारोह

भास्कर न्यूज | जालंधर 2पंजाब एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल विनोद जोशी के नेतृत्व में वीरवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कमांडिंग अफसर कर्नल विनोद जोशी ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से अधिकारियों और कैडेटों की लगन और कड़ी मेहनत को मान्यता मिली है। लायलपुर खालसा कॉलेज के लेफ्टिनेंट डॉ. करणबीर सिंह को उनकी अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित महानिदेशक एनसीसी पुरस्कार और सूबेदार राजिंदर सिंह को कैडेटों के प्रशिक्षण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया । कर्नल जोशी ने कहा कि दो कैडेटों ने भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बनने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेट आयुष कुमार ने एनडीए-154 के लिए एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण की। आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेट दीपांशु शर्मा ने भी एनडीए-154 और 10+2 टेक्निकल एंट्री-53 उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कैडेट आयुष कुमार और कैडेट दीपांशु शर्मा को एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए कर्नल विनोद जोशी ने अपने मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया था।

   

सम्बंधित खबर