जम्मू-कश्मीर में 4 से 7 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

श्रीनगर, 02 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने आज पूर्वानुमान लगाया है कि 2 अप्रैल को मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा जबकि 3 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बर्फबारी की संभावना है।
4 से 7 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, उसके बाद 8 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और हल्की बर्फबारी की संभावना है। 9 और 10 अप्रैल को कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी के साथ मौसम बादल छाए रहने का अनुमान है।
11 अप्रैल को सुबह के समय मौसम बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है उसके बाद मौसम में सुधार होगा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासनिक और यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी है जबकि किसानों को अपने कृषि कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता