कपूरथला में नदी से मिला युवक का शव:बैसाखी पर नहाने गए थे 4 दोस्त, 3 की मौत, एक की तलाश जारी
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

कपूरथला में नदी से एक और युवक का शव मिला है। पीरेवाल गांव में बैसाखी के दिन ब्यास नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से अब तक तीन के शव मिल चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। बैसाखी के दिन नहाने गए चारों युवक गांव पीरेवाल के रहने वाले थे। इनमें जसपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, विशाल और गुरप्रीत सिंह शामिल थे। हादसे के दिन ही गोताखोरों ने जसपाल और अर्शदीप को निकाला था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फत्तूढींगा के एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि पांचवें दिन विशाल का शव मिला है। NDRF की टीम ने तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गुरप्रीत सिंह की तलाश अभी भी जारी है। थाना वैरोवाल के अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि गांव वालों ने चारों युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है। इसलिए पहले मिले दो शवों का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। पीरेवाल गांव के सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई अधिकारी पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं आया। परिवारों को किसी तरह की आर्थिक मदद भी नहीं मिली है।