कपूरथला जेल से मिले 8 मोबाइल:सुपरिटेंडेंट ने चेकिंग शुरू की, 6 लोगों के खिलाफ FIR
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

कपूरथला केंद्रीय जेल में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल की अलग-अलग बैरकों में चलाए गए तलाशी अभियान में 8 फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से 2 फोन लावारिस हालत में मिले हैं। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सतपाल सिंह के अनुसार, कैदी संदीप सिंह उर्फ सीपा से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। संदीप जगतजीत सिंह नगर हमीरा का रहने वाला है। सहायक सुपरिंटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह ने सीआरपीएफ और जेल गार्ड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कैदी नवदीप सिंह उर्फ नव, हवालाती मनिंदर सिंह और हवालाती विशाल उर्फ शालू से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। ये मोबाइल सिम और बैटरी समेत मिले हैं। एक अन्य तलाशी में सीआरपीएफ टीम को दो मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। सभी मामलों में जेल प्रशासन ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने 2 कैदी, 3 हवालाती और एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह ने तलाशी अभियान दौरान हवालाती लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी गांव बूह के कब्जे से एक फोन, सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।