जगराओं में नर्स से हड़पे 38 हजार रुपए:इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का दिया झांसा, बोली- धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया

जगराओं के नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स के साथ 38 हजार रुपए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर आरोपी से दोस्ती हुई। आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। जब पीड़िता ने परिवार की मर्जी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने विचौला बनने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से 20 हजार 600 रुपए ले लिए। कुछ दिनों बाद फिर पैसों की मांग करने लगा। पीड़िता को शक हुआ कि आरोपी नशे का आदी है। इस वजह से उसने शादी से मना कर दिया। आरोपी ने खुद को विचौला बताकर पीड़िता के भाइयों से भी संपर्क किया। साथ ही पीड़िता से 17 हजार 500 रुपए और मांगने लगा। धमकी देकर ब्लैकमेल करने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना सुधार के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि जांच के बाद खरड़ के छजू माजरा के रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

   

सम्बंधित खबर