मानसा के स्पा सेंटर और हुक्का बार में रेड:जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु, एसपी बोले-नशा करने पर होगी कार्रवाई

पंजाब के मानसा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिलेभर में स्पा सेंटर और हुक्का बार की जांच की। एसपी हेड क्वार्टर जसकीरत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार के 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत की गई है। पुलिस टीम ने सभी स्पा सेंटर और हुक्का बार की गहन जांच की। इस दौरान यह देखा गया कि कहीं नशे का सेवन या सप्लाई तो नहीं हो रही है। एसपी ने कहा कि अभी तक किसी भी केंद्र से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, जिले में यह जांच अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति नशे का सेवन करते या सप्लाई करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर