नवांशहर में युवती से रेप:युवक दीवार फांदकर घर में घुसा, पीड़िता से मारपीट कर की वारदात, तोड़ा मोबाइल
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

नवांशहर जिले में काठगढ़ क्षेत्र से 20 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे गांव का एक युवक दीवार फांदकर उनके घर में घुस आया। उस समय पीड़िता घर में अकेली थी। आरोपी ने पहले युवती के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ रेप किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे शाम 7 बजे बलाचौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद इलाज शुरू 24 घंटे से अधिक समय तक न तो पुलिस और न ही अस्पताल प्रशासन ने कोई कार्रवाई की। 18 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय मंगूपुर से संपर्क किया। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और अस्पताल ने इलाज शुरू किया। पुलिस ने जांच की शुरू अजय मंगूपुर ने कहा कि 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही युवक द्वारा रेप किया है वह बहुत ही निंदनीय बात है। युवक पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। काठगढ़ थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, चौकी आसरों प्रभारी एएसआई जसविंदर सिंह और महिला एएसआई जसविंदर कौर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डीएसपी बलाचौर शाम सुंदर शर्मा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में देरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।