हिसार : पशुओं को सडक़ों पर बेसहारा छोडऩे वालाें पर सख्त हुआ प्रशासन
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
डीसी अनीश यादव ने बैठक लेकर दिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश
हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। सड़कों पर पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों के
प्रति जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने इस तरह पशुओं को खुला छोड़ने वालों
पर कड़़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।इस संबंध में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय
परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में जिले में बेसहारा पशुओं को पकडऩे से संबंधित
समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पालतू पशुओं को सडक़ों
पर छोडऩे वाले लोगों के विरुद्व कानूनी कार्रवाई अमल में जाएगी। कोई पालतू पशु सडक़
पर पकड़ा गया तो पशु पालकों को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा। एक ही व्यक्ति के पशु
बार-बार पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि में बढोतरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन
द्वारा पशुपालकों से बार-बार अपील करने पर भी सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की कमी नहीं हो
रही है, जिसके कारण सडक़ों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है। उन्होंने जिला
की सडक़ों को पशु मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को सघन अभियान चलाने के आवश्यक
निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने पकड़े गए पशुओं को गौ अभ्यारण में छोडऩे के भी
निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में 434 पकड़े गए पशुओं के मालिकों से
एक लाख 54 हजार रुपये का जुमार्ना भी वसूल गया है। इसी प्रकार नवंबर माह में अब तक
415 बेसहारा पशुओं का पकड़ा गया, जिन्हें पास की गौ अभ्यारण में छोड़ा गया है। उन्होंने
बताया कि अब तक शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए एक टीम गठित थी, उनकी संख्या
को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक और टीम का गठन करने के निर्देश
दिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार
कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और साथ ही इन टीमों के साथ पर्याप्त मात्रा में
पुलिस बल साथ रहेगा। उन्होंने पशु पकड़ो अभियान की वीडियोग्राफी करवाने के भी निर्देश
दिए। उपायुक्त ने बैठक में जिला में गलियों में घूमने वाले कुत्तों और बंदरों को पकड़ने
से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। उपायुक्त को बैठक में अवगत करवाया गया कि गलियों
में घूमने वाले कुत्तों को पकड़ने का टेंडर स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही आगामी कार्रवाई
कर ली जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा,
हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, जिला सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत, उप-सिविल सर्जन डॉ. सुभाष
खतरेजा, डेयरी एवं पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ सुभाष चंद्र जांगड़ा सहित संबंधित
विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर