कुल्लू में पैराग्लाइडर हादसे में एक पर्यटक की मौत
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
कुल्लू, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगती गड़सा घाटी में हुए पैराग्लाइडर हादसे में पर्यटक की मौत हो गई है जबकि पायलट घायल हो गया है।
हादसा शुक्रवार को हुआ था जब गड़सा घाटी में स्थित पैराग्लाइडर साइट से पैराग्लाइडर पायलट द्वारा पर्यटक के साथ उड़ान भरी गई लेकिन अज्ञात कारणों से पैराग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया और पैराग्लाइडर करीब 100 फूट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि हादसे में घायल हुए पर्यटक को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया जहां घायल पर्यटक की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां मृतक ए जयश राम (28) पुत्र एनबी आनंद निवासी 3/ 846 विघ्नेश्वर नगर , वीरपंडी रालाडोंम रोड त्रिपुरा, तमिलनाडु के शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के दोस्त के सुपुर्द कर दिया है। हादसे में घायल अश्वनी कुमार (27) पुत्र अशोक कुमार निवासी गड़सा, तहसील भुंतर जिला कुल्लू का इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह