हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने 45 स्थानों पर सड़क और बरामदे से हटाए अस्थाई अतिक्रमण, 6 ट्रक सामान किया जब्त

जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। त्योहारी सीजन में आमजन को परेशानी नहीं हो, इसके लिए परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सतर्कता शाखा ने मंगलवार को परकोटे के बाजारों सहित 45 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण को हटा 6 ट्रक सामान जब्त किया है। साथ ही 34900 रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया है।

इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सड़क और बरामदे पर किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व निरीक्षक जगदीश सरधना ने कार्रवाई की। इस दौरान गलियों में भी अतिक्रमण कर रहे थड़ी ठेलों को जब्त किया गया। इस दौरान बड़ी चौपड़ , छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार, रामगढ़ मोड़, आमेर रोड, सोडाला, रेलवे स्टेशन हसनपुरा, सिविल लाइन, गुर्जर की थड़ी सहित 45 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। 6 ट्रक सामान जब्त कर 34900 रुपये का चालान भी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर