कूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारी

कूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारीकूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारीकूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारीकूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन दूसरी पारी में म.प्र. ने 431 रन बना घोषित की पारी

- दूसरी पारी में भी बिखरी उ.प्र. की टीम 139 पर खोए 8 विकेट

- पहली इनिंग के 43 रन के साथ मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश पर बनाई 475 रनों की बढ़त

बरेली, 8 नवंबर (हि.स.) । श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के तीसरे दिन शुक्रवार को म.प्र. की टीम ने 431 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और पहली पारी की बढ़त 43 रन के साथ उ.प्र. को जीत के लिए पहाड़ सरीखा 475 रन का लक्ष्य दिया। म.प्र. के लिए रुद्रांश सिंह ने शतकीय पारी खेली और 15 चौंकों की सहायता से 145 गेंदों पर 104 रन बनाए। इसमें स्पर्श धाकर ने उनका अच्छा साथ दिया। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने मिल कर 125 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उ.प्र. की हालत बेहद नाजुक थे। जीत के लिए दिए 475 रन का पीछा करते हुए उसके आठ खिलाड़ी 139 रन पर पैवेलियन जा चुके थे। अब मैच के अंतिम दिन शनिवार को उ.प्र. को जीत के लिए 336 रन और बनाने हैं, जबकि म.प्र. से जीत सिर्फ दो विकेट दूर है। मैच के तीसरे दिन खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए यूपीसीए के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह और भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम पहुंचे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के तत्वावधान में बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) की ओर से दूसरी बार श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को खेल की शुरूआत रुद्रांश सिंह और स्पर्श धाकर ने की। उन्होंने दूसरे दिन के अपने निजी स्कोर क्रमशः 24 रन और 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को 257 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने मिल कर 125 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लंच से कुछ पहले 103वें ओवर में अक्षु बाजवा की गेंद पर भव्य गोयल ने स्पर्श को कैच कर पैवेलियन पहुंचाया। स्पर्श ने 119 गेंदों पर 48 रन की संयमपूर्ण पारी खेली। स्पर्श के बाद रूद्रांश का साथ देने अन्वेश चावला क्रीज पर पहुंचे, लेकिन एक रन बना कर वापस लौट गए। उनके बाद अनंत दुबे ने रुद्रांश का साथ निभाया। दोनों ने मिल कर आक्रामक खेलते हुए तेजी से रन बटोरे और टीम का स्कोर 395 रन पहुंचा दिया। रुद्रांश ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 15 चौंकों की सहायता से 145 गेंदों पर 104 रन बनाए। लंच से ठीक पहले रुद्रांश की आक्रामक पारी का अंत उ.प्र. के कप्तान मुहम्मद अमान ने किशन कुमार की गेंद पर कैच लेकर किया। टीम का स्कोर 431 पहुंचते ही म.प्र. के कप्तान होम पटवर्धन ने पारी घोषित कर दी। जीत के लिए 475 रन पहाड़ सा लक्ष्य देख पहले ही मनोवैज्ञानिक दवाब में आ चुकी उ.प्र. की टीम ने म.प्र. के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।

उ.प्र. का पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर राना के रूप में गिरा। उन्हें ईशान चौधरी ने बोल्ड किया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। 37 रन पर दूसरा विकेट के रूप में अर्जुन शर्मा को रोहित सिंह राजावत ने क्लिन बोल्ड किया। 45 रन पर तीसरा और चौथा विकेट गिरा। जिसमें यशु प्रधान को भी ईशान ने अंश के हाथ कैच करवाया और कप्तान मुहम्मद अमान को ईशान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अमान अपना खाता खोले बिना ही लौट गए। एस राय के रूप में उ.प्र. ने 78 रन पर अपना पांचवां विकेट खोया। राय को को अनंत दुबे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 92 रनों पर अक्षय दुबे और 95 के स्कोर पर आदित्य कुमार सिंह भी पैवेलियन लौट गए। अक्षय को अनंत दुबे ने कप्तान सोहम के हाथ कैच करवाया तो आदित्य को अन्वेश चावला ने बोल्ड किया। पिच के एक छोर पर लंगर डाले खड़े भव्य गोयल का भी धैर्य जवाब दे गया और आठवें विकेट के रूप में 108 रन पर वो आउट हो गए। भव्य को अपनी ही गेंद पर रोहित ने कैच किया। भव्य ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने पांच चौकों के साथ एक शानदार छक्का भी लगाया। भव्य के बाद खेल को अपना विकेट बचाते हुए अक्षु बाजवा (27 रन) और किशन कुमार सिंह (4) ने आगे बढ़ाया और नाबाद रहे।

उ.प्र. की पारी को बिखेरने में ईशान चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 2-2 विकेट लेकर अनंत दुबे और रोहित सिंह राजावत ने उनका अच्छा साथ दिया। अन्वेश को एक विकेट हासिल हुआ। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति, सेक्रेटरी व बीसीए के संरक्षक आदित्य मूर्ति, इंजीनियर सुभाष मेहरा, बीसीए के अध्यक्ष सरफराज वली खां, वाइस प्रेसिडेंट राजन मनोहर, सीनियर सेक्रेटरी ओपी कोहली, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर, शहजाद अली, मैच कोआर्डिनेशन कमेटी के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, डा.शोभित सक्सेना सहित मैच कोआर्डिनेशन कमेटी के अन्य सभी सदस्य और बीसीए के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

   

सम्बंधित खबर